शाओमी ने अपनी मास्टर सीरीज स्मार्टटीवी के तहत नई मास्टर सीरीज 86 इंच मिनी एलईडी टीवी (Master Series 86 Inch Mini LED TV) को पेश कर दिया है। इस टीवी को बेहतर हार्डवेयर बेनिफिट्स जैसे कलर गेमोट, हाई कंट्रास्ट और रिफाइंड डायनेमिक पार्टिशनिंग के साथ पेश किया गया है।
टीवी में 86 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ सामान्य एलईडी बैकलाइटिंग के मुकाबले बेहतर स्क्रीन क्वालिटी मिलती है। कंपनी टीवी को कल यानी 18 अप्रैल को Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Mi Band 8 के साथ लॉन्च कर सकती है।
शाओमी मास्टर सीरीज 86 इंच मिनी एलईडी टीवी, शाओमी की हाई-एंड “मास्टर” टेलीविजन सीरीज का नया डिवाइस है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में मामले में टीवी के साथ कई बदलाव किए गए हैं। एक प्रीमियम टीवी प्रोडक्ट के रूप में इसके साथ साउंड क्वालिटी से लेकर रिफ्रेश रेट और रिस्पांस टाइम तक की परफॉरमेंस महत्वपूर्ण है। हालांकि, शाओमी ने अभी तक इन क्षेत्रों में टीवी के प्रदर्शन का खुलासा नहीं किया है।
शाओमी के इकोसिस्टम के तहत, टीवी में कंपनी की इनहाउस “मल्टी-स्क्रीन कलर कंसिस्टेंसी” तकनीक भी है, जो टेलीविजन, स्मार्टफोन और टैबलेट के बीच लगातार कलर डिस्प्ले सुनिश्चित करती है। यह मूल रूप से स्मार्टफोन या टैबलेट से स्क्रीन मिररिंग करते समय कलर इन-कंसिस्टेंसी को कम करता है। शाओमी ने इस टीवी के लिए एक नया सेल्फ डेवलप्ड इंजन भी जारी किया है, जो टीवी के साथ पूरी तरह से फोटो की क्वालिटी एल्गोरिदम को रिकंस्ट्रक्ट करता है।
Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Mi Band 8 भी होगा लॉन्चशाओमी के नए फ्लैगशिप Xiaomi 13 Ultra और Mi Band 8 को भी 18 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi 13 Ultra को Leica ब्रांडिंग कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ Summicron लेंस और Sony IMX989 और Sony IMX858 सेंसर मिलेंगे। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। जिसके साथ प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। वहीं फोन के साथ अन्य कैमरा सेंसर भी 50 मेगापिक्सल के मिलेंगे।
वहीं Mi Band 8 को कई सारे नए बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। Xiaomi की चाइनीज साइट ने भी Mi Band 8 की पुष्टि की है। Mi Band 8 के साथ पिल शेप का डायल मिलेगा। इसके अलावा इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगी। इसके अलावा Mi Band 8 में हेल्थ फीचर्स जैसे ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और लो SpO2 अलार्म के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग मिलेगा। Mi Band 8 का एक प्रो मॉडल भी लॉन्च होगा जिसमें इनबिल्ट जीपीएस मिलेगा।