Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारWI vs IND: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने Sir Garfield Sobers से...

WI vs IND: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने Sir Garfield Sobers से की खास मुलाकात,

नई दिल्ली, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। इस वक्त टीम इंडिया वेस्टइंडीज में मौजूद है, जहां टीम को 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।

इस बीच बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान सर गारफील्ड सोबर्स के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद है।

Team India के सभी खिलाड़ियों ने Garfield Sobers से की खास मुलाकात

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को डोमिनिका में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गारफील्ड सोबर्स से खास मुलाकात की। बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त बारबाडोस (Barbados) में प्रैक्टिस कर रही है, जहां वह सर सोबर्स से मिले। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सभी खिलाड़ियों को सर सोबर्स से मिला रहे है।

सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सर गारफील्ड से हाथ मिलाते हुए उनसें बातचीत करते हुए दिख रहे है। इसके बाद टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) उनसे मिलते हुए नजर आए। विराट कोहली (Virat Kohli) इसके बाद सोबर्स और उनकी पत्नी से हाथ मिलाते हुए और काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे। ऐसे सभी खिलाड़ियों ने सर सोबर्स से मिलकर उनसे उनका हाल चाल पूछा। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

गारफील्ड सोबर्स का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गारफील्ड सोबर्स ने टीम की तरफ से साल 1954 से 1974 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 93 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेले। टेस्ट की 160 पारियों में बल्लेबाजी करते सर गारफील्ड सोबर्स के नाम 57.78 की औसत से 8032 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 365 रन नाबाद का रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments