Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारVaranasi 857 किसानों से 290 एकड़ जमीन ली जाएगी मंजूरी मिलने के...

Varanasi 857 किसानों से 290 एकड़ जमीन ली जाएगी मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा अधिग्रहण

d1341da37057d25d4a4c9553edb00357

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के विस्तार के लिए 290 एकड़ जमीन गाटावार चिह्नित कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास के पांच गांव-घमहापुर, धरमनपुर, सगुनहा , बैकुंठपुर कर्मी और मंगारी के 857 किसानों से जमीनें ली जाएंगीं. जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण के लिए 180 करोड़ की डिमांड का फाइनल इस्टीमेट बनाया है.

इस्टीमेट उड्डयन मंत्रालय व प्रदेश शासन को भेज दिया गया है. दोनों सरकारों के बीच बजट आवंटन तय होना है. इसके बाद अधिग्रहण को हरी झंडी मिल सकती है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना के तहत 109 एकड़ में रनवे का विस्तार और दूसरा टर्मिनल भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं भी विकसित होनी है.
डीएम के निर्देश पर एसडीएम पिंडरा की नेतृत्व में राजस्व, पीडब्ल्यूडी, रजिस्ट्री और वन विभाग ने पिछले वर्ष अगस्त से संयुक्त रूप से सर्वे शुरू किया था. अब जाकर पांच गांवों से जमीन लेने के लिए एक-एक गाटा का चिह्नांकन पूरा हुआ है. एसडीएम पिंडरा के मुताबिक ग्रामसभा, सरकारी भूमि व तालाब को अलग से चिह्नित किया गया है. जो अधिग्रहण के प्रस्ताव से बाहर है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले प्रभावित होने वाले गांव व भूमि की सूची भेजी गई थी. शासन के निर्देश पर भूमि, मकान और पेड़ों की अनुमानित कीमत तय कर सूची बनाई गई है.
109 एकड़ भूमि ली जाएगी रनवे विस्तार के लिए
रनवे विस्तार के लिए पुरारघुनाथपुर व बसनी में 109 एकड़ भूमि ली जाएगी. दूसरे टर्मिनल सहित अन्य सुविधाओं के लिए घमहापुर, धरमनपुर, सगुनहा, बैकुंठपुर कर्मी और मंगारी से 181 एकड़ जमीन ली जाएगी. गौरतलब है कि निर्माण के बाद 2005 में पहली बार एयरपोर्ट विस्तारीकरण का काम शुरू हुआ. पहले चरण में 2010 में नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ था. अब दूसरे चरण में विस्तारीकरण की प्रक्रिया चल रही है.

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments