UP: पुजारी फोन पर करता था अश्लील बातें, 60 महिलाओं ने की थी शिकायत-
यूपी पुलिस महिलाओं से फोन पर गंदी बातें करने वाली पुजारी को गिरफ्तार किया हैl पुजारी देवेंद्र कुमार को वूमेन पावर लाइन 1090 की टीम ने रायबरेली से गिरफ्तार किया हैl पुजारी के खिलाफ लखनऊ रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज, शाहजहांपुर, जौनपुर समेत कई जिलों की महिलाओं ने इस तरह की शिकायत की थीl 1090 में अब तक 60 से अधिक महिलाएं शिकायत कर चुकी थीl पुजारी के पास से दो फर्जी सिम और कई मोबाइल बरामद किए गए हैंl