
मोबाइल न्यूज़ डेस्क, मोबाइल निर्माता Tecno ने अपनी Powa 5 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इसमें Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro को कंपनी भारतीय बाजार में उतारने वाली है। खास बात यह है कि यूजर्स को डिवाइस में टर्बो मेचा डिजाइन देखने को मिलेगा जो बेहद अनोखा है। मार्केट में इसका मुकाबला नथिंग फोन 2 से है। आइए आगे जानते हैं लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल।
Tecno Pova 5 सीरीज लॉन्च की तारीख
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी के आधिकारिक हैंडल की मदद से टेक्नो पोवा 5 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की गई है। बताया गया है कि कंपनी 11 अगस्त को पोवा सीरीज के डिवाइस लॉन्च करेगी। इस पोस्ट में यूजर्स को 11 से 13 अगस्त तक जुड़े रहने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दें कि 11 से 13 अगस्त तक टेक्नो अपने और भी प्रोडक्ट शोकेस करने जा रही है। जिसे इवेंट के दौरान देखा जा सकता है.
टेक्नो पोवा 5 प्रो सीरीज़ डिज़ाइन
इस सीरीज के पोवा 5 प्रो वेरिएंट की बात करें तो यह खास है क्योंकि इसके बैक पैनल पर एलईडी बैकलाइट डिजाइन और 3डी टेक्सचर देखने को मिलेगा। जो पहली बार नथिंग फोन में देखने को मिला था. स्मार्टफोन में मौजूद यह LED लाइट्स कॉल, अन्य नोटिफिकेशन और गेमिंग के दौरान ब्लिंक करेंगी।
टेक्नो पोवा 5 प्रो स्पेसिफिकेशन (वैश्विक)
डिस्प्ले: Tecno Pova 5 Pro में 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
चिपसेट: दमदार परफॉर्मेंस के लिए डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर लगाया गया है। जो गेमिंग के लिए अच्छा है. इसके साथ ही इसमें Z-एक्सिस लीनियर मोटर भी है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में, डिवाइस 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
बैटरी: टेक्नो पोवा 5 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक AI लेंस मिलता है।
अन्य: इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm जैक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
ओएस: टेक्नो पोवा 5 प्रो एंड्रॉइड 13 आधारित HiOS 13 पर चलता है।