Tecno Camon 20 Premier 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन Camon 20 5G सीरीज के बाकी दो मॉडल्स Camon 20 5G और Camon 20 Pro 5G के साथ मई में कुछ ग्लोबल बाजारों में पेश किया था।
Camon 20 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, वहीं Camon 20 Pro का 8GB + 128GB वेरिएंट 19,999 रुपए में लिस्टेड है। अब भारत में Camon 20 Premier के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है।
Tecno Camon 20 Premier 5G: भारतीय कीमत (अनुमानित)
टिप्सटर ‘मुकुल शर्मा’ के एक ट्वीट के मुताबिक भारत में Camon 20 Premier 5G की कीमत संभावित तौर पर 35,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। यह मॉडल डार्क वेल्किन और सेरेनिटी ब्लू कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा और इसकी सेल अमेज़न पर शुरू होगी।
Tecno Camon 20 Premier 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Camon 20 Premier 6.67-इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13.0 पर काम करता है।
ऑप्टिक्स के लिए Camon 20 Premier 5G में पीछे की तरफ 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 108MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल रहा है। वहीं फ्रन्ट पर सेंटर पंच-होल स्लॉट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया है। इस डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी शामिल है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।