लास वेगास। भारत की अदिति अशोक ने अमेरिका की कैरोलिन इंगलिस को दूसरे मैच में हराकर एलपीजीए मैच प्ले गोल्फ में नॉकआउट में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं ।
पहले मैच में पराजय के बाद अदिति ने वापसी करते हुए यह जीत दर्ज की । अब उनका सामना जेनिफर कुपचो से होगा जबकि इंगलिस की टक्कर पेराइन डेलाकूर से होगी ।
टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ियों को 16 समूहों में बांटा गया है और हर समूह के विजेता को नॉकआउट में जगह मिलेगी ।
Pc:Republic World