राजस्थान न्यूज डेस्क, रविवार को जाट बाजार में सर्व समाज व समस्त व्यापारिक संगठनों की ओर से जिला सीकर व्यापार महासंघ के संयोजक रामचंद्र चौधरी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने चौधरी के व्यक्तित्व एवं जीवन विषय पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन को व्यवसायिक क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया।
कुंदन मल गोयल, पन्नालाल सारदा, अध्यक्ष महावीर चौधरी, महासचिव प्रदीप पारीक, संघ अध्यक्ष नाथूराम शर्मा, देवकीनंदन पारीक, मोहर सिंह गौर, कयूम कुरैशी, दिनेश जाखड़, रतन सिंह पलानिया, बीडी सिंधी, अभिषेक मोर, अरुण अग्रवाल, भंवरलाल जांगिड़, सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान उस्मान खान, विजेंद्र रणवां, सांवरमल मिले, रामरतन बगड़िया, रामकरण बिजारानियां, राधेश्याम पारीक, सांगलिया सरपंच भंवर सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने रामचंद्र चौधरी को श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला.
सीकर न्यूज डेस्क!!!