Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारRaipur चुनाव से पहले मतदाताओं को राज्य सरकार की नाकामी बताएंगी महिलाएं

Raipur चुनाव से पहले मतदाताओं को राज्य सरकार की नाकामी बताएंगी महिलाएं

fc701aae62b2a55ba2479b85e30692da

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा की ओर से महिला विंग भी मैदानी स्तर पर कमान संभालेगा. महिलाएं चुनाव से पहले महिला मतदाताओं के पास जाएंगी और प्रदेश सरकार की नाकामियां बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी. इस दौरान शराबबंदी, महिला समूहों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब भी की जाएगी. महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में इसकी रणनीति तय की गई.
भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत की मौजूदगी में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के निर्वाचित होने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है और महिलाएं जो ठान लेती है उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देती है. महिलाओं के विरुद्ध प्रदेश में घट रही घटनाएं यह दर्शाती है कि वर्तमान में भूपेश बघेल सरकार में महिलाएं किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं है. नशाखोरी चरम पर है. अपराधी अपराधिक गतिविधियों का अंजाम देने में किसी प्रकार से कमी नहीं कर रहे हैं. छोटी बच्चियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक के साथ अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है. वहीं केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए लगातार कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें आत्म निर्भर बना रही है लेकिन इसके विपरीत प्रदेश में महिला स्वसहायता समूह की बहनों से रेडी-टू-ईट के कार्य को छीन लिया गया.
महिलाओं ने थामा भाजपा का हाथ

बैठक के दौरान एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाजपा के कार्यों और नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. जिन्हें महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत व वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया. बैठक में उषा टावरी, अलका बाघमार, अमिता बंजारे, माया बेलचंदन, आयुषी पांडेय, स्वाति साहू, रेखा यादव, नीतू श्रीवास्तव, रूपेश्वरी साहू, अहिल्या यादव, ममता जंघेल, धनेश्वरी वर्मा, मंजूलता अंगारे मौजूद रहीं.
मंजू पांडे, संतोषी साहू, लता ठाकुर, बिंदु सिंह भुवाल, शीतला ठाकुर, साधना चौधरी, शालिनी दिल्लीवार, विमला कामड़े, कीर्ति देवांगन मौजूद रहीं.

रायपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments