उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुदामा (देऊम पूरब) निवासी रामकिशोर कोरी की बेटी मुस्कान (17) पड़ोस के ही एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी.
मुस्कान की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कमरे के अंदर लगे पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतका की मां सविता खेत मे गेहूं की कटाई करने गई थी. छोटा भाई कपिल (8) घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था. मृतक की मां जब काम से लौट कर आई तो मुस्कान को फंदे पर लटकती देख कर चिल्लाने लगी. आसपास के जुटे लोगों की मदद से उसे फंदे से नीचा उतारा गया. मृतका का पिता परदेश में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसओ मनोज यादव का कहना है कि घटना की वजह स्पष्ट नही है शव पीएम के लिए भेजा गया है.
सिलेंडर फटने की घटना की जांच को पहुंचे अफसर
गैस की पाइप लीक होने से आग लगने के बाद सिलेंडर फटने की जानकारी पर इंडियन ऑयल के एरिया अफसर जांच के लिए मौके पर पहुंचे.
उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही बीमा क्लेम भी दिलाने का आश्वासन दिया. पट्टी कोतवाली के आशापुर अठगवां निवासी राजकिशोर पांडेय के घर दोपहर गैस की पाइप लीक होने से आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया था. इसमें कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन उनकी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी पर इंडियन आयल के एरिया अफसर नकुल केल वितरक घनश्याम पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क