बिहार न्यूज़ डेस्क द्वितीय चरण की जातिगत गणना का कार्य रघुनाथपुर में शुरू तो कर दिया गया है. लेकिन, पहले दिन सिर्फ कोरम ही पूरा हो पाया. प्रपत्र की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण पंजवार पंचायत के कर्मियों के बीच इसका वितरण हो सका.
रघुनाथपुर प्रखंड में सिर्फ 2 हजार वास्तविक गणना का प्रपत्र उपलब्ध हुआ है. जबकि यहां कुल 16 पंचायत हैं. इस हिसाब से प्रपत्र की उपलब्धता मात्र 4 प्रतिशत ही हुआ है. इधर, शिक्षकों की जातिगत गणना का बहिष्कार किये जाने की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सचेत हो गया है. कहा जा रहा है कि प्रशासन वाच करने में लगा है कि शिक्षकों की इस संदर्भ में कैसी गतिविधि है. शिक्षक अगर गणना का कार्य नहीं करते हैं तो सरकार इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर सकती है. वैसे कोई इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहना नहीं चाह रहा है. शिक्षकों की जातिगत गणना की बहिष्कार की चेतावनी के बाद कोई एक पंचायत में इसकी शुरुआत करके प्रशासन यह देखना चाहता है कि इसपर क्या फर्क पड़ता है. बहरहाल, रघुनाथपुर में दोपहर तक सिर्फ गणना प्रपत्र के वितरण का कार्य ही हो सका था. कई पर्यवेक्षक उठाव भी नहीं किये थे.
बीआइजेएजीए एप इंस्टाल करते दिखें शिक्षक जातिगत गणना का ऑनलाइन इंट्री के लिए पूर्व में इंस्टाल मोबाइल एप को हटाकर, नया (दूसरा) वर्जन डाउनलोड करने की चार्ज अधिकारियो द्वारा प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को निर्देश दे दिया गया है. नये एप को इंस्टाल व एक्टिवेट करने में आ रही दिक्कत को लेकर शिक्षक परेशान नजर आ रहे हैं. कई शिक्षकों ने जातिगत गणना कार्य को लेकर उत्सुकता दिखाई. एप इंस्टाल करने में वे बिजी दिखे.
40 हजार घरों का 485 प्रगणक करेंगे गणनामहाराजगंज. प्रखंड में दूसरे चरण की जातीय जनगणना की शुरुआत हो गई है. 415 प्रगणक व 70 पर्यवेक्षक मिलकर 40 हजार 108 घरों की गणना करेंगे. बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि दूसरे चरण के जाति जनगणना की शुरुआत हो गई है. जाति जनगणना से संबंधित सभी दिशा निर्देश दे दिया गया है.
पटना न्यूज़ डेस्क