Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारNipah Virus: केरल में निपाह वायरस का एक और संक्रमित मिला, लॉकडाउन...

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का एक और संक्रमित मिला, लॉकडाउन के हालात

1694832214

इंटरनेट डेस्क। भारत में भी निपाह वायरस के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में थोड़ा अरफा तरफी का सा महौल है। इसका कारण यह है की इसकी मृत्युदर कोराना से बहुत ज्यादा है। वहीं केरल में मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन के हालात है। इधर निपाह वायरस के कारण सरकार सतर्क हो गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईसीएमआर के महानिदेशक ने शुक्रवार को बताया कि निपाह के प्रकोप को रोकने के प्रयास जारी हैं। सभी संक्रमित व्यक्ति पहले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया की निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत अधिक है। ये 40 से 70 प्रतिशत के बीच है।

वहीं केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि 39 वर्षीय व्यक्ति के नमूने में निपाह वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह एक अस्पताल में निगरानी में है। व्यक्ति एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मृत्यु हो गई थी। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो नए मामले के साथ ही कोझिकोड में निपाह संक्रमण के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है।

pc-business-standard.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments