Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारNainital लैब टेक्नीशियनों ने की नियुक्ति की मांग

Nainital लैब टेक्नीशियनों ने की नियुक्ति की मांग

01fc92b6a99515d7c7bb776313515749

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, लैब टेक्नीशियनों ने नर्सिंग संवर्ग की तरह उनकी नियुक्तियां भी वरिष्ठता के आधार पर करने की मांग उठाई है. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संघ ने लैब टेक्नीशियन नियमावली में बदलाव करने की मांग की है.
संघ पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. संघ के सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से लैब टेक्नोलॉजिस्ट नियमावली नहीं बनी है. जो नियमावली बन रही है उसका प्रस्ताव तैयार हुए भी सालों बीत गए हैं. इस नियमावली के प्रस्ताव में बदलाव कर लैब टेक्नीशियन की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराई जाए. मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. उधर, स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए हैं.
बेसिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग

बीएड (टीईटी-1) प्रशिक्षित महासंघ ने सरकार से बेसिक शिक्षकों की अधूरी भर्ती को जल्द शुरू करने की मांग की. महासंघ के अध्यक्ष अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि करीब 800 पदों पर भर्ती रुकी हुई है. कई बार इस विषय पर सरकार से मांग की जा चुकी है. लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. जबकि कोर्ट की ओर से भी कोई रोक नहीं है. यदि सरकार जल्द भर्ती शुरू नहीं करती तो महासंघ आंदोलन शुरू करेगा.
जल संस्थान कर्मचारी संगठन की बैठक कल
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की जल संस्थान मुख्यालय में बैठक होगी. महामंत्री रमेश बिंजोला ने कहा की बैठक में मांगों को लेकर शासन और मैनेजमेंट स्तर पर हुई प्रगति की समीक्षा होगी. लंबित प्रमोशन, गोल्डन कार्ड, वेतन विसंगति से जुड़े विषयों के निस्तारण को दबाव बनाया जाएगा. मैनेजमेंट के स्तर पर दिए गए आश्वासनों को जल्द पूरा न कराने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में प्रदेश भर से कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

नैनीताल न्यूज़ डेस्क !!!
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments