बिहार न्यूज़ डेस्क . धंधेबाज शराब ढोने के लिए नये-नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली क्लोन सुपर फास्ट एक्सप्रेस में देखने को मिला. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी इस ट्रेन के एसी कोच से 42 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई.
रेल पुलिस ने बोगी नंबर बी- 6 के शौचालय के पास वाली छत को पेचकस की मदद से खोला. यहां तीन बैग रखे थे. उनमें 42 बोतल विदेशी थी. बताया गया कि नई दिल्ली से ट्रेन रवाना होने से एक घंटा पहले तीनों बैग वहां रखा. बरामद शराब हरियाणा में बनी थी. मामले में जमादार झूलन पासवान के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
रेल डीएसपी अतनु दत्त नई ने बताया कि दिल्ली से आने वाली स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी की छत की फिटिंग से शराब बरामद की गई है. बता दें कि महानगरों से आने वाली ट्रेनों में ढोलक से कई बार विदेशी शराब बरामद हो चुकी है. मछली के कंटेनेंर से भी शराब मिल चुकी है.
स्कूल के लिए आवंटित कर दी गड्ढे वाली जमीन
जगन्नाथपुर प्राथमिक विद्यालय के लिए बोचहां के सीओ ने गड्ढे वाली जमीन आवंटित कर दी है. स्कूल के भवन निर्माण के लिए आवंटित 15 डिसमिल जमीन गड्ढे में होने के कारण निर्माण कार्य संभव नहीं है. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहरी आपत्ति जतायी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बोचहां सीओ पत्र लिखा है. इसकी प्रति डीएम व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्य प्रबंधक को सौंपी है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में कहा कि आवंटित जमीन अत्यंत गहरी है. स्कूल भवन के निर्माण के लिए विभाग की ओर से राशि प्राप्त हो चुकी है. स्कूल निर्माण के लिए चिन्हित जमीन के प्लॉट पर सीओ ने एनओसी दी है, जबकि इस जमीन पर निर्माण कार्य संभव नहीं है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बोचहां सीओ से वैकल्पिक जमीन की मांग की है. इस संबंध में जमीन चिन्हित कर सूचित करने के लिए निर्देशित किया है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क