Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeटेक्नोलॉजीMotorola के ये लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोंस मचा रहे हैं धूम ,...

Motorola के ये लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोंस मचा रहे हैं धूम , जानें कीमत

मोटोरोला इंडिया अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोंस Razr 40 और Razr 40 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है और अब इन दोनों स्मार्टफोन को 3 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश करने वाला है।

इन डिवाइसेज को अमेज़न इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा और इनके टीज़र प्रमोशंस पहले से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हैं। बता दें कि चीन और ग्लोबल बाजारों में ये फोंस पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध हैं।

Motorola Razr 40 series: स्पेसिफिकेशन्स

Moto Razr 40 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर चलता है। इसमें 3.6-इंच OLED कवर डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, वहीं इसकी इनर डिस्प्ले 6.9-इंच FHD+ AMOLED पैनल है जो 165Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 12MP OIS मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP फ्रन्ट सेंसर मिल रहा है। डिवाइस 3800mAh बैटरी लैस है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दूसरी ओर सीरीज का वनीला मॉडल Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसमें 6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले और 1.9-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है, वहीं फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा इस मॉडल में भी 32-मेगापिक्सल का है।

Motorola Razr 40 series: भारतीय कीमत (अनुमानित)

Moto Razr 40 Ultra की कीमत चीन में CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि सीरीज का बेस वेरिएंट Razr 40 CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपए) में आता है। हाल ही में Moto Edge 40 की अग्रेसिव प्राइजिंग को देखते हम उम्मीद कर सकते हैं कि Moto Razr 40 सीरीज की कीमत भी अग्रेसिव रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments