Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारMeerut गर्मी में बिजली संकट से हाहाकार मेडिकल से कंकरखेड़ा तक अंधेरा,...

Meerut गर्मी में बिजली संकट से हाहाकार मेडिकल से कंकरखेड़ा तक अंधेरा, मेडिकल कॉलेज के कई वार्ड अंधेरे में डूबे, रोगी और तीमारदार होते रहे परेशान

b6348db9eaf9693e4f05306ba82c0ce7

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गर्मी की मार बढ़ते ही बिजली ने पूरे शहर को बेहाल करना शुरू कर दिया है.  जैसे ही मेरठ का पारा 41 के पार पहुंचा बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई. दोपहर से खराब होने शुरू हुए हालात शाम होते-होते काबू से बाहर हो गए. रात को तो मेडिकल से लेकर गंगानगर और कंकरखेड़ा तक शहर अंधेरे में डूब गया.

 रात में पहले गंगानगर इलाके में फाल्ट से बिजली आपूर्ति ठप रही. आधी रात में मेडिकल कॉलेज में फाल्ट के बाद बिजली आपूर्ति गुल हो गई. मेडिकल कॉलेज के कई वार्ड अंधेरे में डूब गए. रोगियों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले  दिनभर मेडिकल कॉलेज समेत आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति से लोग परेशान रहे दोपहर में मेडिकल कॉलेज कैंपस में ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी. जिसके चलते घंटो बिजली आपूर्ति गुल रही थी. दूसरी और कंकरखेड़ा में भी फाल्ट के चलते बिजली संकट से लोगों को जूझना पड़ा.  रात्रि 11 बजे ट्रांसफार्मर में फाल्ट के बाद कंकरखेड़ा की कई कालोनियों और क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति गुल हो गई थी.
आधी रात बाद तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई थी. कंकरखेड़ा के गोविंद पुरी, नंद पुरी, शाक्य पुरी, बादाम मंडी, जवाहरपुर, छोटा बाजार, अशोकपुरी, सरधना रोड, गुरुनानक बाजार समेत कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही . बिजली आपूर्ति गुल होने पर लोगों ने आक्रोश भी जताया.
खोला कंट्रोल रूम
अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने समस्या निस्ताण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करा दिया. कंट्रोल रूम का नंबर 9193330312 है.
नौचंदी में स्पार्किंग से आग के बाद मची अफरातफरी
नौचंदी मेले में  शाम तारों में स्पार्किंग होने से आग लग गई. इस दौरान दुकानदारों और मेला देखने आए लोगों में अफरातफरी मच गई. मौके पर खड़ी फायर ब्रिगेड ने सर्तकता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया.
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली लोड सामान्य से डेढ़ गुना बढ़ चुका है. इसी से फाल्ट हो रहे हैं. फ्यूज उड़ रहे हैं. जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. शिकायतों को निस्तारित कराया जा रहा है. – राजेंद्र बहादुर, अधीक्षण अभियंता शहर
प्रदेश में सबसे प्रदूषित रहा मेरठ
 वायु गुणवत्ता में मेरठ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज हुआ. मेरठ का एक्यूआई 272 दर्ज हुआ, जो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. देश में मेरठ की स्थिति तीसरे नंबर पर रही. मेरठ से ज्यादा प्रदूषित शहर चरखी दादरी और कांचीपुरम रहा. इन दोनों शहरों का एक्यूआई 332 एवं 320 दर्ज हुआ.

मेरठ न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments