Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारLucknow ऐशबाग टावर के फ्लैट की कीमतें बढ़ीं

Lucknow ऐशबाग टावर के फ्लैट की कीमतें बढ़ीं

7bbf24b07fe36ab4f167abc3c5a2352c

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   एलडीए ने अपने ऐशबाग टावर के फ्लैट की कीमतें रजिस्ट्री से ठीक पहले 2.34 लाख तक बढ़ा दी हैं. इससे आवंटियों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तो कम्पनी ने डेढ़ वर्ष विलम्ब से फ्लैट बनाए और अब कीमतें भी बढ़ा दी गयीं. अगले माह रजिस्ट्री कराने आने वाले आवंटियों को नई दर से कीमत चुकानी होगी.

एलडीए ने ऐशबाग में ऐशबाग हाइट्स के नाम से अपार्टमेंट बनाया है. इसके निर्माण की कवायद वर्ष 2016 से शुरू हुई थी पर अब तक फ्लैट पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं. इसमें कुल पांच ब्लॉक ही बनाए गए हैं, जिनमें 248 फ्लैट हैं. लम्बे समय से प्राधिकरण फ्लैट बेच रहा था. दो ब्लॉक की अभी बुकिंग नहीं खुली है. इधर अब पहले दो ब्लॉक की रजिस्ट्री शुरू होने जा रही है. इससे पहले प्राधिकरण ने कीमतें बढ़ा दी हैं.
एलडीए के सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लैट की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गयी है. करीब तीन फीसदी कीमत बढ़ी है. निर्माण लागत बढ़ने से ऐसा किया गया है. फाइनल कास्टिंग कर फाइल सम्पत्ति विभाग को भेज दी गयी है. अब लोगों को फ्लैट की कीमत इसी हिसाब से चुकानी होगी.
किस फ्लैट की कितनी बढ़ी कीमत (लाख रुपये में )
फ्लैट का आकार पुरानी कीमत नयी कीमत बढ़ोतरी
तीन बेडरूम 72.35 74.69 2.34
दो बेडरूम टाइप बी 57.40 59.31 1.91
दो बेडरूम टाइप सी 54.48 55.89 1.41
● पहले बिल्डर ने फ्लैट बनाने में ही डेढ़ साल तक का विलम्ब कर दिया
● रजिस्ट्री से ठीक पहले ही अब कीमत भी बढ़ा कर दिया गया झटका
15 जून तक काम पूरा करने का दिया है आदेश
एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बीते  इन फ्लैटों का निरीक्षण किया था तो काम पूरा नहीं मिला. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. उन्होंने ठेकेदार को 15 जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि रजिस्ट्री कर आवंटियों को फ्लैट का कब्जा दिया जा सके.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments