उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान की जमानत अर्जी पर सुनवाई 24 को होगी. कंघी मोहाल बेकनगंज निवासी नसीम आरिफ ने विधायक, उनके भाई व चाचा समेत लगभग 16 लोगों के खिलाफ प्लॉट में कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एडीजीसी रवींद्र अवस्थी का कहना है कि इस मामले में विधायक, उनके भाई रिजवान की ओर से जिला जज कोर्ट में अर्जी दी गई. चाचा की अग्रिम जमानत की भी अर्जी लगाई गई. दोनों मामलों में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी.
इरफान सोलंकी व रिजवान के खिलाफ जाजमऊ में दर्ज एक अन्य मामले में जमानत अर्जी दाखिल हुई. इस मामले में ही आरोपित इरफान के चाचा इश्तियाक सोलंकी की अग्रिम जमानत अर्जी भी दाखिल हुई. दोनों मामलों में अगली तिथि 24 अप्रैल तय की गई.
बांग्लादेशी प्रकरण में भी अर्जी आई बांग्लादेशी रिजवान के मामले में निवास प्रमाण देने के आरोप के मामले में भी विधायक के अधिवक्ता ने जमानत अर्जी लगाई. इस मामले में भी 24 अप्रैल को सुनवाई होगी.
भगवान कृष्ण के जन्म पर झूमे लोग
नौबस्ता के आवास विकास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण के अवतरित होने पर लोग झूम उठे. पांडाल में मिठाई खिलाई गई. इस दौरान कथावाचक चंद्रेश महाराज उर्फ चन्द्रदास ने कहा कि कलियुग में मनुष्य के लिए एकमात्र आश्रय परमात्मा के चरणों में हैं. उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है.
कानपूर न्यूज़ डेस्क