सस्ते डेटा ओर कॉलिंग को लेकर जियो सारी टेलीकॉम कंपनी से आगे ही रहता है और अपने ग्राहकों को नए नए सस्ते प्लान लॉन्च करता रहता है अब हाल ही में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आया है। इस प्लान में जियो के ग्राहक को 100 जीबी हाई स्पीड डाटा और डिजिटल लाइफ बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा। इस ऑफर का नाम Jio HP है।
Jio offering free sim इस प्लान में यूजर्स को डाटा के साथ-साथ फ्री जियो कनेक्शन भी मिलेगा। यानी कि आपके पास एक चलता फिरता इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस लैपटॉप होगा। ये ऑफर उन्हीं को मिलेगा जो जियो का नया ग्राहक है। यह ऑफर तब ही मिलेगा जब आप रिलायंस डिजिटल स्टोर, रिलायंस डिजिटल वेबसाइट या जियो मार्ट के जरिए चुनिंदा एचपी स्मार्ट लैपटॉप खरीदेंगे।
Jio HP स्मार्ट सिम लैपटॉप ऑफर भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से खरीदे जा सकते हैं।