GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का क्वालीफायर 2 खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस बड़े मैच में मुंबई की टीम को फील्डिंग के दौरान बड़ा झटका लगा गया. उनका विस्फोटक बल्लेबाज चोटिस होकर मैदान से बाहर हो गया. इसेक बाद से ही मुंबई के फैंस का काफी ज्यादा निराश नजर आए. इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए. मुंबई की टीम 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 ओवर में 1 विकेट खोकर 17 रन बना चुकी है.
ईशान हुए मैदान से बाहर
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन मैदान पर अचानक से चोटिल हो गए. इसके बाद ईशान किशन को मैदान से बाहर जाना पड़ा और जिसके चलते ईशान किशन पारी की शुरूआत करने के लिए नहीं आए. ये मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से मिले 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी और ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर नहीं आए. ये मुंबई के लिए इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए बड़ी बात है. अब ईशान किशन इस मैच में कब बल्लेबाजी करने आएंगे ये देखने वाली बात होगी. ईशान की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है और वो खेलने के लिए मैदान पर आएंगे भी या नहीं ये भी नहीं पता.
जॉर्डन ने दी आंख पर चोट
इस मैच दरअसल गुजरात की टीम बल्लेबीज कर रहे थी. उस समय ईशान किशन मुंबई की ओर से विकेट कीपिंग कर रहे थे. इस दौरान क्रिस जॉर्डन पारी का ओवर डालकर जार रहे थे और ईशान अपना छोर कीपिंग के लिए बदलने जा रहे थे. क्रिस जॉर्डन डावल से अपनी पसीना पोछ रहे थे उसी वक्त ईशान उन्हें ओवर डालने के लिए उत्साहवर्धन कर रहे थे इसी बीच जॉर्डन की कोहनी ईशान की आंख पर जाकर लगी और तुरंत मैदान पर फिजियो आ गए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए.