Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeक्रिकेटInd vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले रचा चक्रव्यूह, स्पीड...

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले रचा चक्रव्यूह, स्पीड गन जैसी तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज को किया तैयार

हाइलाइट्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली चाल.
150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को किया शामिल.
कहर बरपाने से पहले जान लें सबकुछ.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नौ फरवरी से हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पहली बार 24 वर्षीय तेज गेंदबाज लांस मॉरिस (Lance Morris) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मॉरिस भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं. ऐसे में बात करें उनके अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो वह इस प्रकार है-

150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं मॉरिस:

पर्थ से करीब तीन घंटे की दूरी पर स्थित डुन्सबोरो में रहने वाले मॉरिस ने साल 2020 में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया. डेब्यू सीजन में ही उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए पहले सीजन में कुल पांच मैच खेलते हुए 12 सफलता प्राप्त की. उनकी महत्ता को इसी बात से समझा जा सकता है जब पश्चिम ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड के सूखे को खत्म किया. उस खिताबी उपलब्धि में उन्होंने कुल 20 विकेट प्राप्त किए थे. वहीं इस सीजन में अबतक उन्होंने पांच मुकाबलों में 27 सफलता प्राप्त की है. घरेलू क्रिकेट में वह करीब 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं.

यह भी पढ़ें- स्पीड के सौदागर है शोएब अख्तर, इन 5 गेंदबाजों ने अपनी तेजी से दुनिया को दहलाया

पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं मिचेल स्टार्क:

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं. जॉर्ज बेली ने पुष्टि करते हुए बताया है कि उनकी उंगली में चोट आई है. ऐसी में प्रबल संभावना बन रही है कि लांस मॉरिस भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. युवा खिलाड़ी को भी डेब्यू की उम्मीद है.

लांस मॉरिस का क्रिकेट करियर:

बात करें लांस मॉरिस के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 25.08 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उनके नाम लिस्ट ए क्रिकेट में पांच मैच खलेते हुए पांच पारियों में 42.40 की औसत से पांच और टी20 क्रिकेट में 17 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 32.41 की औसत से 12 सफलता दर्ज है.

भारतीय दौरे के लिए इस प्रकार है ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments