Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारHisar दो बिजली कर्मचारियों की करंट लगने से मौत, नूंह के और...

Hisar दो बिजली कर्मचारियों की करंट लगने से मौत, नूंह के और पलवल जिले में बिजली फॉल्ट को ठीक करने गए थे

c78c9f7914e4864d67ccfefb590e269b

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की लापरवाही से  दो लाइनमैन की मौत हो गई. आरोप है कि डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने सुरक्षा के बिना इंतजाम किए संबंधित क्षेत्र में दोनों को फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए बिजली के खंभों पर चढ़ा दिया था.
मृतकों की पहचान पलवल के कोंडल निवासी राजपाल व नूंह के छपेरा तह निवासी दीनदयाल के रूप में हुई है. पलवल व नूंह जिला की पुलिस बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.
बिजली लाइन चालू करने से हुआ हादसा पहला मामला नूंह सदर थाना क्षेत्र का है. गीता नामक महिला ने शिकायत में बताया है कि उनके पति दीनदयाल बिजली निगम में अनुबंध पर लाइनमैन थे.  रात बिजली निगम के जेई दलवीर ने उन्हें फोन कर फीडर में फॉल्ट आने की जानकारी दी. दीनदयाल मोहम्दपुर गांव में कोटला की ओर जा रहे लाइन के जंपर को कटाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा. तभी किसी ने लाइन चालू कर दी. इससे उसे करंट लग गया.
बिजली के खंभे पर चढ़ा था कर्मचारी
पलवल के हथीन स्थित गांव कोंडल निवासी लोकेश ने शिकायत में बताया है कि बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से उनके पिता राजपाल की मौत हुई है. वह बिजली निगम में 14 साल से लाइनमैन का काम करते थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि  दोपहर बाद करीब 245 बजे हथीन स्थित जयंती मोड़ पर जेई के कहने पर वह फॉल्ट को दुरुस्त करने बिजली के खंभे पर चढ़े. इस दौरान उन्हें करंट लग गया और काफी देर तक खंभे से चिपके रहे. पूरी तरह से झुलसने के बाद वह जमीन पर गिरे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मानकों का पालन नहीं किया जा रहा
फरीदाबाद. गर्मी के मौसम में फॉल्ट की संख्या बढ़ने पर बिजली कर्मचारियों का काम भी बढ़ गया है. बिजली फाल्ट दूर करने के लिए जब बिजली निगम कर्मचारी लाइन बंद करने का परमिट लेते हैं तो लापरवाही से कई बार उसे चालू कर दिया जाता है. इससे बिजली कर्मचारियों की मौत हो जाती है.
परमिट के मानकों का कड़ाई से पालन न होने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं. 14 मार्च को सेक्टर-57 में फिरोजपुर कलां गांव निवासी 42 वर्षीय ठेकेदार के कर्मचारी श्याम सुंदर की करंट लगने से मौत हो गई थी. बिजली फॉल्ट को ठीक करते समय लाइन में करंट आ गया था.
लापरवाही बार-बार सामने आती रहती है. बिजली कर्मचारियों की मानें तो कई बार जेनरेटर से बैक करंट आ जाता है तो कई बार फोन पर बात कर लाइन चालू करने के लिए बोल दिया जाता है, तब तक कर्मचारी लाइन से उतरते भी नहीं हैं और लाइन चालू हो जाती है. कई बार एसडीओ की अनुमति के बिना ही बिजली कर्मचारी बिजली फाल्ट ठीक करना शुरू कर देते हैं. बिजलीघर से पूरा फीडर भी बंद नहीं करवाया जाता है.
शहर में भी होते रहते हैं हादसे
डीएचबीवीएन की लापरवाही से फरीदाबाद में भी पिछले साल से अब तक करीब पांच से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सभी मामलों में मृतक के परिजनों की शिकायत पर संबंधित थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हिसार न्यूज़ डेस्क !!!
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments