हिंदी सिनेमा जगत का वो अभिनेता जिसने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों में जगह बनाई. रोमांस और एक्शन को पर्दे पर ज़िंदा कर देने वाले एक्टर सुनील शेट्टी का आज जन्मदिन (Happy Birthday Sunil Shetty) है. 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक में जन्में ‘अन्ना’ ने अपना करियर 1992 में आई बलवान के साथ शुरू किया. उनकी दूसरी रिलीज वक्त हमारा है’ थी जिसमें वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आए और फिल्म सफल रही थी.
साल 2000 वो दशक बन गया जिससे सुनील शेट्टी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली. फिल्म धड़कन से सुनील हर घर तक पहुंच गए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवार्ड मिला. आज इस बाकमाल एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं इनकी ज़िंदगी से जुडी कुछ दिलचस्प बातें.
सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म बलवान’ के दौरान उनके साथ कोई भी एक्ट्रेस काम करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि वो न्यू कमर थे. एक्ट्रेस दिव्या भारती ये फिल्म करने के लिए राज़ी हुई।
सुनील ने किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।
सुनील शेट्टी का कपड़ो का एक बुटिक भी है जिसका नाम मिस्चिफ’ है।
सुनील शेट्टी के कई होटल्स हैं जो काफी पॉपुलर हैं।
सुनील शेट्टी की क्रश सोनाली बेंद्रे थी।