Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारGopalganj रेलवेअंडरपास का लिया गया जायजा

Gopalganj रेलवेअंडरपास का लिया गया जायजा

96ff0c8d8d781f0b0d285b90ec162b31

बिहार न्यूज़ डेस्क बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिम जोकहा रेलवे गुमटी पर बने अंडरपास का निरीक्षण  सोनपुर मंडल के सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने किया. यहां पूर्व से बने चौदहमुंहा पुल को ही अंडरपास बनाए जाने पर बरसात के मौसम में आवाजाही की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत ग्रामीणों ने विगत 20 मई को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से की थी.
केंद्रीय मंत्री ने इस मामले से भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के मौके पर पहुंचे डीआरएम नीलमणि को अवगत कराते हुए समस्या का तत्काल निदान करवाने की बात कही थी. डीआरएम के निर्देश के आलोक में रेलवे की तकनीकी टीम ने अंडरपास का जायजा लिया. टीम ने बरसात के मौसम में इस अंडरपास से आवाजाही की वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बारे में अवलोकन किया.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि यहां बलान नदी जब ओवर फ्लो होती है तब राजापुर से पानी का बहाव होता है. बलान नदी का पानी इसी चौदहमुंहा पुल होकर बहता है. इस स्थिति में यह अंडरपास पूरी तरह नाकाम साबित होगा. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व से यहां मानव सहित गेट चालू था, उसे ही चालू किया जाय.

दूसरी तरफ अहियापुर गुमटी पर भी बने अंडरपास का मुआयना अधिकारियों की टीम ने की. सहायक अभियंता ने कहा कि अहियापुर गुमटी पर बने अंडरपास के दोनों तरफ दीवार के ऊपर शेड बनाया जाएगा और बरसात के दिनों अंडरपास से पानी निकालने के लिए पंप की व्यवस्था की जाएगी. मौके पर मुखिया राममूर्ति चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार, राजीव चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार चौधरी आदि थे.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments