बिहार न्यूज़ डेस्क विशनपुर थाने की पुलिस ने अंतरजिला लूटकांड में फरार चल रहे आरोपित को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वह बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर ओपी क्षेत्र के नयानगर सैदपुर का रहने वाला रौशन कुमार दास है.
इस बात की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सागर कुमार झा ने बताया कि विशनपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट से दो किलोमीटर दूर शोभन की ओर भरौल चौक के पास 12 मई 2022 को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र शशि रंजन के साथ बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने उनसे बाइक की चाबी, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, नगद रुपये आदि लूट लिये थेा. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
सिटी एसपी ने बताया कि इसके अलावा सिमरी थाना क्षेत्र में भी उक्त अपराधी ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क