Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारCBI ऑफिसर की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, एक्सीडेंट या हत्या...

CBI ऑफिसर की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, एक्सीडेंट या हत्या की कोशिश, CDR करेगी जांच

ड्राइवर और मालिक दोनों कुशीनगर के रहने वाले हैं. लिहाजा वहां की पुलिस से भी मदद ली जा रही है. यही नहीं ट्रक मालिक से पूछताछ में पता चला है कि कैंपियरगंज में कहीं से बालू गिराकर खाली ट्रक लेकर चालक लौट रहा था.

पुलिस ने इसकी भी सच्चाई जांचनी भी शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में यह पता चला है कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है. ट्रक चालक कहीं दूर से पीछा कर नहीं आ रहा था. दूसरे रूट से गोरखपुर-महराजगंज हाइवे पर आया था. डिप्टी एसपी की गाड़ी का पीछा करने का कोई सबूत नहीं मिला है. यही वजह है कि पुलिस इसे हादसा ही मान रही है.
दो बार मारी थी टक्कर
गुरुवार रात में सीबीआई के डिप्टी एसपी रुपेश कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी में गोरखपुर-महराजगंज रोड पर गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही के पास ट्रक ने दो बार टक्कर मारी थी. रुपेश कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. हालांकि, उनके चालक ने सूझ-बूझ से जान बचा ली थी. उधर, टक्कर मारने वाला ट्रक पलट गया था और ड्राइवर की उसके नीचे दबकर मौत हो गई थी.
शुरुआती जांच में हादसे की तरफ इशारा
डिप्टी एसपी रुपेश कुमार ने शुक्रवार को गुलरिहा थाने में तहरीर दी और ट्रक दुर्घटना के जरिए हत्या की साजिश की आशंका जताई. रुपेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वे वर्तमान समय में कई अति संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे हैं, जिनमें पूर्ववर्ती केंद्र एवं राज्य सरकारों से जुड़े कई नामचीन लोग शामिल हैं. उधर, सीबीआई की दिल्ली शाखा ने भी गोरखपुर पुलिस अफसरों से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है. यह मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला है कि ट्रक का रूट दूसरा था और सीबीआई के डिप्टी एसपी का रूट दूसरा था. ट्रक लेकर चालक जब मुख्य हाइवे पर आया है उसके बाद ही वह सीबीआई डिप्टी एसपी की गाड़ी के पीछे था. ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा होना माना जा रहा है. एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शुरुआती जांच हादसे के तरफ इशारा कर रही है. अन्य पहलुओं की जांच के बाद जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments