Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारBasti गोरखपुर में तैनात हेड कांस्टेबल की फंदे से लटकती मिली लाश

Basti गोरखपुर में तैनात हेड कांस्टेबल की फंदे से लटकती मिली लाश

1f0bf7247fc3f6f44f67bac2eb5708aa

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शहर कोतवाली के बेलगड़ी स्थित आवास में हेड कांस्टेबल का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. वह गोरखपुर में तैनात थे.  की रात ड्यूटी से घर लौटे थे. बेलगड़ी में वह पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहते थे. घर के बाहर के कमरे में पंखे से लटकता हुआ उनका शव मिला. सूचना पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी आलोक प्रसाद, प्रभारी कोतवाल अवधेश पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.

बेलगड़ी निवासी रामनिहोर शुक्ल (53) पुत्र चंद्रप्रकाश शुक्ल पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. उनके पिता चंद्रप्रकाश शुक्ल के अनुसार उनकी तैनाती गोरखपुर एएसपी कार्यालय में थी. गैरहाजिर होने पर उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया था. वर्तमान में पुलिस लाइन गोरखपुर से संबंध थे. उनकी ड्यूटी देवीपाटन मेले में लगा दी गई थी.  रात करीब नौ बजे ड्यूटी से आने के बाद परिवार के साथ खाना खाकर सभी लोग सो गए थे. रात लगभग साढ़े 11 बजे उनकी पत्नी पूनम शुक्ल किसी काम से प्रथम तल से नीचे आईं तो बाहर के कमरे में पंखे से रामनिहोर का शव लटका देखकर उनके होश उड़ गए. पंखे में प्रेस के तार के सहारे उनका शव लटक रहा था. घर में मौजूद उनके बेटे सौरभ शुक्ल ने पुलिस को सूचना दी. प्रभारी कोतवाल अवधेश पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी गोरखपुर पुलिस को भी दी गई है. इस बाबत एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है.

बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments