Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारBasti गेहूं की कम खरीद पर भड़के विशेष सचिव खाद्य, विशेष सचिव...

Basti गेहूं की कम खरीद पर भड़के विशेष सचिव खाद्य, विशेष सचिव खाद्य ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

16efb9049e00e07292186c1b3b68ce91

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्रदेश के विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग आरबी सिंह ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में  विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक किया. समीक्षा में उन्होंने पाया कि पीसीएफ और पीसीयू के केन्द्रों पर गेहूं की खरीद कम है. उन्होंने इस पर असंतोष व्यक्त किया. संभागीय खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीदारी सुनिश्चित करें.

विशेष सचिव ने कहा कि कम खरीद वाले केन्द्रों पर खरीद बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई प्रकार की सुविधा दे रही है. सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दो गुना करना है. उनके भविष्य को सुनहरा करने के लिए तरह-तरह का प्रयास सरकारी स्तर पर हो रहा है. जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला खाद्य प्रशिक्षण अधिकारी, डीएसओ, डीसी फूड उपस्थित रहे.
मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का विशेष सचिव ने किया नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली बस्ती में संचालित खादय एवं रसद विभाग के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण विशेष सचिव आरवी सिंह ने किया. जांच के समय खादय एवं रसद विभाग के 10 क्रय केन्द्रों पर न तो किसान मिले और न ही किसी केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी गेहूं खरीद करते मिले. क्रय केन्द्र प्रभारी सांऊघाट संजय कुमार जायसवाल एवं कमरूददीन खान, बस्ती सदर के सुभाष सिंह, केके शाही एवं एसके सिंह ने विशेष सचिव को बताया कि इस बार जनपद में गेहूं की कम पैदावार हुई है. गेहूं की कम पैदावार होने की वजह से सरकार के निर्धारित मुल्य से अधिक मूल्य पर प्राइवेट व्यापारी व दुकानदार किसानों के खेत व घरों से गेहूं उठा ले रहे हैं. निरीक्षण के समय आरएफसी दुर्गेश प्रसाद, डीएफएमओ सिद्धार्थनगर गोरखनाथ, डिप्टी आरएमओ बस्ती अजय प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ संतकबीरनगर रूपेश सिंह, एसएमआई संजय कुमार जायसवाल, सुभाष सिंह, कमरूददीन खान, केके शाही, एसके सिंह सहित लोग मौजूद रहे.

बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments