Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारBareli बरसात से पहले फोरलेन हो जाए लाल फाटक रोड

Bareli बरसात से पहले फोरलेन हो जाए लाल फाटक रोड

c1a2f63df0d4bc93d0f1bc676d2d7344

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लाल फाटक से रामगंगा तिराहे तक रोड को फोरलेन किया जाना है. फोरलेन परियोजना में शुरुआत से हीलाहवाली हो रही है.  कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी राकेश सिंह ने फोरलेन परियोजना निरीक्षण किया. पुलिया निर्माण में इस्तेमाल हो रहे मटेरियल को परखा. कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बरसात से पहले बेहतर गुणवत्ता के साथ फोरलेन परियोजना का काम पूरा करने के निर्देश दिए.
एक साल से अधिक समय तक परियोजना चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ों की काटने की एनओसी न मिलने की वजह से अटकी रही थी. 4.30 किमी की फोरलेन परियोजना की रफ्तार धीमी है. अभी तक सिर्फ 20 से 25 फीसदी काम हुआ है. पीडब्ल्यूडी परियोजना पर करीब 38 करोड़ की रकम खर्च कर रहा है.  कमिश्नर रोड निर्माण की हकीकत देखने पहुंच गईं. आईटीबीपी के पास निर्माणाधीन पुलिया को देखा. सड़क के दोनों ओर मिट्टी के भराव की स्थिति को देखा. कमिश्नर ने हर हाल में परियोजना का काम बरसात से पहले पूरा करने का अल्टीमेटम दिया. ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो.

पुलिया की ईंट पर जताया ऐतराज, लैब में हुई जांच
लाल फाटक फोरलेन परियोजना में आईटीबीपी के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है.  के कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने प्रोजेक्ट का जायजा लिया. पुलिया में इस्तेमाल की जा रही ईंट की गुणवत्ता को लेकर कमिश्नर ने ऐतराज जताया. ईंट का कलर पीला जैसा था. कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को मटेरियल की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए. तुरंत पुलिया की ईंट जांच के लिए मंगाई गईं. अधीक्षण अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि ईंट को लैब में चेक किया गया. ईंट की गुणवत्ता मानक के मुताबिक है. कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी है.

बरेली न्यूज़ डेस्क

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments