Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
Homeटेक्नोलॉजीApple का बड़ा धमाका, iPhone 15 सीरीज किया लॉन्च

Apple का बड़ा धमाका, iPhone 15 सीरीज किया लॉन्च

new project 9 1694703436 1658550183

Apple का “वंडरलस्ट इवेंट ” ख़त्म हो चूका है ये इवेंट एप्पल का इस साल में दूसरा सबसे बड़ा इवेंट रहा है जिसमे कंपनी ने iPhone 15 सीरीज, Ultra 2 और स्मार्टवॉच सीरीज 9 को लॉन्च किया है आपको बता दें कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ से कंपनी ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया जिसमें कंपनी ने 4 आईफोन लॉन्च किए हैं iPhone 15, 15 Plus,15 Pro और 15 Pro Max, इन सभी फ़ोन्स की प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी। फ़ोन के अलावा इवेंट में स्मार्टवॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच को भी लांच किया.बात करे अगर प्राइसिंग की तो iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर में लॉन्च किया है इसी तरह 15 Plus को 899 डॉलर, 15 Pro को 999 डॉलर और 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया है भारतीय रुपयों में देखें तो ये क्रमश: 66,204 रुपये, 74,490 रुपये, 82,775 रुपये और 99,348 रुपये होता है. आपको बता दे की ये कीमत US मार्केट की है. भारतीय कीमत अभी रिवील नहीं हुई है.स्पेक्स की बात करें तो 15 सीरज के बेस मॉडल में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और 24MP का पोट्रैट कैमरा मिलता है. दोनों ही फोन में A16 बायोनिक चिसपेट कंपनी ने दिया है. इधर प्रो मॉडल्स में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक्शन बटन और A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. प्रो मॉडल्स को आप ब्लैक, सिल्वर, ग्रे कलर में खरीद पाएंगे.स्मार्टवॉच की बात करे तो स्मार्टवॉच सीरीज 9 को आप 5 अलग-अलग कलर में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 399 (33,060 रुपये) और 499 डॉलर (41,346 रुपये) है. इसमें आपको S9 चिप और 18 घंटो का बैटरी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा Watch 2 Ultra की बात करें तो इसमें आपको 3000 निट्स की डिस्प्ले, 72 घंटे तक स्टैंड बाय मोड और एक नया वॉच फेस मिलता है. अल्ट्रा 2 में कंपनी ने मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस दिया है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.स्मार्टवॉच सीरीज 9 की सबसे रोचक रोचक बात ये है इसमें मिलने वाला डबल टैप फीचर जिसकी मदद से आप कॉल को पिक या एंड कर सकते हैं.वॉच 2 अल्ट्रा की कीमत 799 डॉलर (66,204 रुपये) है. स्मार्टवॉच का भी अभी इंडियन प्राइस कंपनी ने रिवील नहीं किया है.इन सभी प्रोडक्ट्स को फिलहाल इंडिया में कब और कितने प्राइस में लांच करेंगे ये कंपनी ने अभी अपडेट नहीं किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments