Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारAllahbad जीएसटी अफसर बनकर वसूली करने की कोशिश

Allahbad जीएसटी अफसर बनकर वसूली करने की कोशिश

17c2acc8d2fd4c2604f8b4700924909f

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चौक के ठठेरी बाजार में  एक व्यक्ति फर्जी जीएसटी अफसर बनकर वसूली को पहुंच गया. अफसर बनकर वह फर्म के मालिक को धमकाने लगा. कुछ ही देर में वह लेनदेन पर आ गया तो व्यापारी को शक हुआ.
उन्होंने फोन कर व्यापारी नेता सुशांत केसरवानी, सौरभ गुप्ता, शरद केसरवानी को बुलाया लिया. व्यापारियों की भीड़ ने उस शख्स को घेर लिया. उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वह धमकी देने लगा. जब व्यापारियों के आगे उसकी न चली तो उसने गलती मानी. व्यापारियों से कहा कि उसकी पत्नी जीएसटी विभाग में है. वह खुद अध्यापक है.

व्यापारियों ने पुलिस को सूचना देनी चाही तो उसने रोक लिया. गलती मान फोन पर बात करते हुए निकल गया. मामले को लेकर काफी देर तक हो हल्ला चलता रहा. घटना पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है. व्यापारियों ने मामले की शिकायत जीएसटी अफसरों की है. उनका कहना है कि मुहिम चलाकर ऐसे जालसाजों को पकड़ा जाए.
इविवि के पूर्व प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की कीमत के गहने और नकदी पार कर दी. सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर नजर आए हैं. कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है. फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश हो रही है.
पूर्व प्रोफेसर डॉ. मुश्ताक अली म्योराबाद कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका परिवार दिल्ली में रहता है. 17 मई को उन्हें साक्षात्कार लेने के लिए झारखंड जाना था. वह कमरे में ताला बंद करके चले गए. लौटे तो पता चला कि चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़कर एक लाख रुपये, दो मंगलसूत्र, तीन सोने की चेन, एक सोने का हार, सोने व चांदी के अन्य गहने व पायल उड़ा दिए थे. कमरे में पूरा सामान बिखरा था. प्रोफेसर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments