Copy the meta-tag below & paste it into the section of your sites homepage.
HomeसमाचारAligarh जन सुविधाएं बढ़ाने को अफसर फील्ड में जाएं, 90 वार्डों में...

Aligarh जन सुविधाएं बढ़ाने को अफसर फील्ड में जाएं, 90 वार्डों में जोनल व कलस्टर प्रभारी बढ़ाएं जनसुविधाएं

9b7d0dc6905c227d6cc6bf6e86e94210

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नगर आयुक्त अमित आसेरी ने  विभिन्न पटलों की समीक्षा की, जिसमें अफसरों को फटकार लगाई. कहा कि 90 वार्डों में सफाई, पेयजल, पथप्रकाश व निर्माण कार्यों के कार्यों को लेकर अफसर फील्ड में जाएं. आईजीआरएस, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के मामलों में निगेटिव फीडबैक मिल रहा. अफसर समस्या निस्तारण के बाद ही आफिस छोड़ेंगे.

नगर निगम सेवाभवन में  नगर आयुक्त अमित आसेरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ 90 वार्डों में विकास कार्यों व शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की. कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के काउंटरों से लगातार निगेटिव फीडबैक मिल रहा है. आजीआईरएस की शिकायतों के निस्तारण में भी कमोबेश यही स्थिति है. विभिन्न विभागों के अफसरों से नगर आयुक्त ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण बाद ही अफसर मुख्यालय छोड़ेंगे.
90 वार्डों में जोनल व कलस्टर प्रभारी बढ़ाएं जनसुविधाएं नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को सभी विभागाध्यक्ष, जोनल अधिकारी व क्लस्टर प्रभारियों के संग सभी पार्षद वार्ड में जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. कहा कि पथप्रकाश, पेयजल, सफाई व निर्माण विभाग कार्यों को गति दें. कहा कि 8 बजे तक हरहाल में कूड़ा उठ जाना चाहिए. नाला सफाई में नौकाकार ट्राली का इस्तेमाल करें ताकि परेशानी नहीं हो. ज़ोनल अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की हाजिरी का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए. पेयजल की किल्लत वाले क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता पर पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के साथ-साथ पब्लिक और पार्षदों से संवाद और सहयोग स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए. सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात, सीटीओ विनय कुमार राय, केएनए आरपी सिंह, ललित जौहरी, देश दीपक, अहसान रब मौजूद रहे.

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments