लड़की को एक ऐसी अजीब बीमारी है जिसकी वजह से उसे किसी आम आदमी के मुकाबले 10 गुना अधिक पसीना आता है। अब ये रोग उनकी सबसे बड़ी मुश्किल बन चुकी है।
लड़की को जीवित रहने हेतु एक दिन में लगभग 6 लीटर पानी पीना पड़ता है। लड़की के रोग के सम्बन्ध में डॉक्टर्स ने बताया कि उनको हाइपरहाइड्रोसिस नामक एक रेयर बीमारी है तथा ये ऐसा रोग है जो हर 200 लोगों में से एक को प्रभावित करता है।
इस रोग में किसी भी इंसान के शरीर से काफी अधिक निकलता है और तत्पश्चात ऐसा लगता है जैसे कि वो शख्स अभी-अभी स्नान करके आया हो। ऐसे में लड़की के वस्त्र काफी जल्दी गीले हो जाते हैं व दिनभर में ना जाने कितने वस्त्र बदलती है।