स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने आज यानि 30 नवंबर को भारत में नए स्मार्टफोन मोटो जी 5जी को लॉन्च कर सकती है। मोटोरोला अपने इस ब्रांड न्यू स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे के करीब लॉन्च करने वाला है। लॉन्च होने के बाद मोटो जी 5जी को आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते है। मोटो जी 5जी भारत में अब तक का सबसे कम क़ीमत वाला 5जी
स्मार्टफ़ोन होगा।
स्पेसिफिकेशन
मोटो जी 5जी में दिए गए स्पेसिफिकेशन की बात करेतो इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का फूल एचडी प्लस दी गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेसिओ 1,080 x 2,400 पिक्सेल जितना है। मोटो जी 5जी एंड्राइड 10 पर काम करता है। मोटो जी 5जी में यूज़ किए गए प्रोसेसर की बात करे तो मोटो जी 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी प्रोसेसर का यूज़ किया गया है।
कैमरा
मोटो जी 5जी में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वही दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मोटो जी 5जी में आपको सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
मोटोरोला कंपनी ने भारत में मोटो जी 5जी के सिंगल वेरिएंट को ही लॉन्च किया गया है। जिसमे इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है।
बैटरी
मोटो जी 5जी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए मोटोरोला कंपनी ने 20 वाट के फ़ास्ट चार्जर दिया है।
जाने मोटो जी 5जी में मिलने वाले अन्य फीचर्स के बारे में
मोटो जी 5जी में मिलने वाले अन्य फीचर्स बात करे तो कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी 5जी
में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के ब्लूटूथ 5.1 और वाईफ़ाई के साथ रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
कीमत
मोटो जी 5जी की शुरूआती कीमत 20 ,000 रुपये हो सकती है।