81 साल की आईरिस जॉन्स और 36 साल के मोहम्मद इब्राहिम शादी के बंधन में बंध चुके हैंl ब्रिटेन की इस कपल ने एक टीवी शो में उनकी एज गैप पर हुई आलोचनाओं, रियूनियन और सेक्स लाइफ को लेकर कई दिलचस्प बातें कीl आईरिस ने बताया कि लोगों को लगता है कि इब्राहिम उसके पास पैसों के लिए है, जबकि ऐसा नहीं है, वह खुद बहुत अमीर हैंl साथ ही आयरिश ने कहा कि वह अपनी सेक्स लाइफ से बहुत ही खुश हैंl