इस दुनिया में कई अजीबोगरीब बीमारियां है जिनके बारे में हमें मालूम नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको पानी से एलर्जी है। हम बात कर रहे हैं अमेरिका में रहने वाली 12 साल की डेनियल मेक्रकेवेन की जिन्हे पानी से एलर्जी है। जानकारी के मुताबिक अगर उन्हें पसीना भी आता है या वे रोती भी हैं तो उन्हें खराश भरी खुजली होने लगती है।
पानी से है एलर्जी
डेनियल को एक्वाजेनिक यूर्टिसेरिया बीमारी है। यह एक प्रकार की दुर्लभ कंडीशन है। डॉक्टर्स का कहना है इस समस्या से दुनिया भर में 100 से भी कम लोग पीड़ित हैं। डेनियल की मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘उनकी बेटी के लिए बेहद ही मुश्किल और दर्दनाक है क्योंकि पानी लाइफ का अहम हिस्सा है।
पसीने से भी होती है दिक्कत
वहीं उन्होंने बताया, ‘डेनियल जब भी पानी के संपर्क में आती थीं तो उन्हें उस हिस्से में चकते हो जाते थे जिनमें काफी दर्द भी होता था।’ डेनियल को बोतल के पानी से, नमकीन पानी से और नल के पानी से भी एलर्जी है लेकिन वह पानी पी लेती हैं।