भारत में मिड साइज यानी 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों के बीच जंग काफी तेज हो रही है। बीते नवंबर में अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza की बिक्री घटने के बाद Maruti Suzuki जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है.
इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड डुअलजेट पेट्रोल इंजन देगी जोकि 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड़ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इसमें मिलेगा।
जो कीमत में कम, लेकिन फीचर्स के मामले में Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue के साथ ही भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite से कम नहीं होगी।किआ सॉनेट और निसान मैग्नाइट की एंट्री के बाद सबसे ज्यादा नुकसान मारुति सुजुकी को ही हुआ है। ऐसे में मारुति सुजुकी अब इस सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है।
बाकी ह्यूंदै और टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाने की कोशिश में है।