हर कोई अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहता हैं लेकिन अगर अचानक से परेशानियां आने लगती हैं तब ऐसा लगता है कि किसी की बुरी नजर लगी हैं इसी तरह से अगर कोई अचानक बीमार रहने लगे उसे दवाईयों का असर न हो या फिर बच्चा बहुत अधिक रोए और दूध न पिए उसे अचानक बुखार आ जाए तो भी माना जाता है
कि किसी की बुरी नजर लगी हैं।
बुरी नजर के दोश से बचने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप कुछ सरल से उपाय कर सकते हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके या फिर परिवार के किसी भी सदस्य के खाने पीने पर किसी ने नजर लगा दी है खाने की थाली में से थोड़ा थोड़ा भोजन एक पत्ते पर निकाल दें और उस पर गुलाल डालकर किसी चौराहे पर रख आएं। ऐसा माना जाता है कि इस तरह से खाने पर लगी नजर दूर हो जाती हैं।
अगर अचानक कोई बच्चा बिना किसी कारण दूध पीना बंद कर देता है तो माना जाता है कि बच्चे के दूध पर किसी की बुरी नजर लगी हैं अगर आपको भी ऐसा लगता है तो थोड़ा सा दूध किसी बर्तन में लेकर उसे बच्चे के सिर के ऊपर तीन बार उतारें। उसके बाद वह दूध किसी कुत्ते को पिला दें। माना जाता है कि यह उपाय करने से नजर दोष दूर हो जाता हैं। अगर आपके बच्चे को किसी की बुरी नजर लगी हैं और आप उस व्यक्ति को जानते हैं तो जिस स्त्री या पुरुष की नजर आपके बच्चे को लगी है उसका हाथ अपने बच्चे के सिर पर रखवा दें। स्त्री का बांया हाथ और पुरुष का दांया हाथ रखवाना हैं।