वैसे तो नकारात्मक इंसान के अंदर कूटकूटकर भरी हुई है और इसका प्रभाव हर जगह देखने को मिलता है। नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होने पर घर के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी की वजह से घर में लड़ाई झगड़े होते है इसलिए आज हम इन सब बाहरी बाधाओं से छुटकारा पाने का उपाय जानेंगे ये उपाय करने से बाहरी बाधायें आप के आस-पास व घर में भटक भी नहीं सकती तो चलिए जानते है इन बाधाओं का निवारण….
लाल कपड़े में नमक – दोस्तों यदि आपके घर कोई भी परेशानी आती है तो इसका मतलब घर को बाधाओं ने घेर रखा है, तो आप उन बाधाओं को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर लाल कपड़े में नमक का ढेला रखकर बाँध दें।
नमक का पोछा – आप जब भी पौछा लगाते है तो उसमे थोडा सा नमक डाल कर पौछा लगाये ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। नमक का इस्तेमाल करते समय नमक नीचे नहीं गिरना चाहिए, नमक का नीचे गिरना अशुभ होता है।
सूर्य का प्रकाश – सुबह के समय घर के अन्दर सूर्य की किरणें आना शुभ माना जाता है सूर्य की किरणें घर में आने से बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती है घर में खुशहाली बनी रहती है। और नीम की पत्ति जलाकर घर में उसका धुँआ करने से नेगेटिव ऊर्जा दूर होती है।