टॉयलेट में ले जाते हैं मोबाइल तो आपके लिए है यह खबर, जाने नुकसान-
बथरूम में सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं, यहां नल दरवाजे की कुंडी पर सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं, जो आपको कभी नजर नहीं आते हैं l जब आप फ्रेश होने जाते हैं तो आपका फोन मल बक्तिरिया के संपर्क में आ जाता हैl ऐसा ज्यादातर तब होता है, जब आप फ्लश का इस्तेमाल करते हैंl इसे हाथों की तरह वॉश भी नहीं कर सकते हैं, इसलिए वो बक्तिरिया फोन पर रहते हैं और फिर हाथ आदि के माध्यम से शरीर में चले जाते हैंl