कोरिया के लोग खुद को मारते हैं, थप्पड़ चौंका देगी वजह-
कोरिया में लोग खुद को थप्पड़ मारते हैं, यह आदत उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा हैl दरअसल यह महिलाओं के ब्यूटी ट्रीटमेंट का हिस्सा हैl कोरिया में महिलाएं अपनी सुंदरता मे इजाफा करने के लिए सिलेपिंग थेरेपी अपनाती हैंl महिलाओं का कहना है कि अगर गालों पर कम से कम 50 थप्पड़ मारी जाए, तो स्किन में चमक आती हैl यहां थप्पड़ मारने का मतलब गालों को थपथपाना है, ना कि हाथों के निशान छोड़ना हैl