यदि आधार कार्ड खो गया है, तो एक SMS भेजकर करे लॉक-
इसके लिए आपको 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगाl इसके बाद धारक के फोन पर OTP आएगाl इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिख कर फिर से 1947 पर मैसेज करेंl यह मैसेज भेजने के बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा, अगर आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगाl