न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरसा दियाl सिराज(3), अश्विन(4), अक्षर पटेल(2)nऔर जयंत यादव(1) की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम मात्र 62 रन पर ऑल आउट हो गईl भारत को अब कुल 263 रन की बढ़त मिल गई है, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा काइल जैमिशन ने 17 रन बनाएl बता दें, भारत पहली पारी में 325/10 रन बनाए थेl