एयरटेल ने प्रीपेड प्लांस को महंगा करने के बाद अपने उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका दिया हैl कंपनी ने ₹398, ₹499 और ₹558 के 3GB डेली डाटा प्लान को बंद करने का फैसला किया हैl हालांकि इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने अपने एयरटेल थैंक्स एप पर से इन प्लांट्स को हटा दिया हl