मुकेश अंबानी उत्तराधिकारी की महत्वाकांक्षी योजना बना रहे हैंl मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह स्वयं वॉल्टन की राह पर चल सकते हैंl इसमें मुकेश अंबानी फैमिली होल्डिंग को एक ट्रस्ट की तरह बनाएंगे ट्रस्ट कंपनियों पर पूरा नियंत्रण रखेंगेl इसमें परिवार के सभी लोगों के साथ कई करीबियों को भी जगह दी जा सकती हl मुख्य कामकाज के लिए प्रोफेशनल को जिम्मेदारी दी जाएगीl