हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बार फिर से बादल फटा है. यहां पर कुल्लू के आनी में एक पर लैंडस्लाइड हुआ. घटना में 60 साल की बुजुर्ग और 16 साल की नाबालिग लड़की की मौत हो गई है. दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है।
कुल्लू के आनी में भारी बारिश हुई है. यहां ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां बादल फटने से आनी के देऊठी (गुगरा) में पुल के साथ लगते 10 शेड नाले में बह गए हैं. इसके अलावा, तीन गाड़ियां भी बही हैं. हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. लगातार बारिश से आनी के ओल्ड बस स्टैंड और ड्यूथी पंचायत घर को खतरा पैदा हो गया है.
672 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश 672 करोड़ रुपए की सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति को तबाह कर चुकी है. आमतौर पर लोक निर्माण विभाग को बरसात में ज्यादा नुकसान आंका जाता है, लेकिन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार इस बार PWD से ज्यादा जल शक्ति विभाग की 331 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह हुई है, जबकि PWD को 326 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।