(IPL) 2021 सीजन और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह फ्लॉप रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब कोई जल्दबाजी करने के मूड में नहीं हैं. आईपीएल और वर्ल्ड कप में वे पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसके बावजूद उनका सिलेक्शन हुआ और वे दोनों टूर्नामेंट खेले भी. हालांकि, वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में उनकी जमकर आलोचना भी हुई.
आईपीएल 2021 में वे नाकाम रहे थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी हार्दिक पंड्या का बल्ला नहीं चला था. बॉलिंग से तो उनकी वैसी भी दूरी देखने को मिल रही थी. लंबी जद्दोजहद और कई दिग्गजों की बयानबाजी के बाद टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में उनकी बॉलिंग देखने को मिली थी. लेकिन उसमें केवल टीम में जगह बचाने की मशक्कत दिखी थी. किसी तरह की कोई धार नहीं थी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वे नहीं खेले थे. उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया था.
इस बीच खबर है कि हार्दिक पंड्या अपनी फिटनेस पर पूरी तरह काम करना चाहते हैं. इसे देखते हुए उन्होंने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को उन्हें नहीं चुनने को कहा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह जानकारी दी है. कहा गया है कि हार्दिक ने कुछ समय तक के लिए उन्हें नहीं चुनने को कहा है. वे अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं. इस दौरान बॉलिंग के लिए भी वे पूरी तरह फिट होना चाहते हैं ताकि जब चयन के लिए उपलब्ध हों तब पूरी तरह से बॉलिंग कर सकें. हार्दिक पंड्या का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने की रणनीति बना रही हैं. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस शायद हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं करेंगी.