दोस्तो मेकअप आपके चेहरे की ख़ूबसूरती तभी निखार सकता है, जब आपको मेकअप सही टेकनीक पता हो. हर मौके पर ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए आपको मेकअप के 15 परफेक्ट टिप्स ज़रूर ट्राई करने चाहिए.
1. मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से ज़रूर धोएं. इसके बाद ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें.
2. मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ़ज़्यादा देर तक टिकता है।
3. लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
4. अगर चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें.
5. यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें।
6. अगर होंठ एक समान नहीं हैं, एक पतला और दूसरा मोटा है, तो पतले होंठ को मोटा लुक दें. इसके लिए पतले होंठ को नेचुरल लिपलाइनर से थोड़ा ऊपर की ओर आउटलाइन करके मोटे होंठ से बैलेंस करें. इसके बाद लिप लिपस्टिक लगाएं. इससे दोनों होंठ एक जैसे लगने लगेंगे.
7. चेहरे के हिसाब से लिपलाइन छोटी है तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें.
8. इसी तरह लिपलाइन अगर बड़ी है तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.
9. बड़ी नाक को छोटा लुक देने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें.
10. नाक को लंबा लुक देने के लिए ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को डार्क ब्राउन शेड से कंटोर करें।
11. नाक को चौड़ा लुक देने के लिए चौड़ी हाइलाइट नीचे सेंटर तक लाएं व ब्लेंड करें. ऐसे ही नाक को पतला लुक देने के लिए इसका उल्टा करें.
12. अगर माथा बहुत चौड़ा है और उसे छोटा लुक देना चाहती हैं तो माथे पर चेहरे पर इस्तेमाल किए जानेवाले फाउंडेशन से तीन शेड गहरा रंग चुनें. हेअर लाइन से शुरू करें. फिर नीचे लाते हुए चेहरे के कलर के साथ ब्लेंड करें.
13. माथा छोटा है तो उसे चौड़ा लुक देने के लिए मेकअप शेड से तीन शेड हल्का शेड चुनें. कनपटी से हेअरलाइन तक हाइलाइट करें और फिर ब्लेंड करें.
14. अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.