तो आइए जाने लेते हैं नीम के उन फायदों के बारे में जिनसे हम अनजान है नीम किस किस काम आता है और क्या इसके फायदे…
1. पत्तियां दही में पीसकर लगाने से दाद जड से नष्ट हो जाती है।
2. बहूमुत्रता (बार-बार पेशाब होना) में भी नीम के रस में आधा चम्मच हल्दी का चूर्ण मिलाकर पीना लाभदायी है।
3. नीम की पत्तियों के रस में शहद मिलाकर पिअने से पेट के कृमि नष्ट होते हैं।
4. नीम की पत्तियों को पीसकर बच्चों को इसका अर्क पिलाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
5• नीम डायबिटीज में बेहद फायदेमंद होता है। यह कई तरह कैंसर को भी खत्म करने की क्षमता रखता है।
6• नीम की पत्तियों को जलाने से कई प्रकार के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और मच्छरों का प्रकोप कम होता है।
7. नीम के पत्तों का उपयोग खुजली, एक्जिमा, टिंग कीड़े और कुछ हल्के त्वचा रोगों के लिए भी किया जाता है।