4 नवंबर: रातों-रात सोशल मीडिया के जरिये स्टार बनी सिंगर रानू मंडल को इतनी जल्दी घमंड आ जाएगा। इसका किसी को अंदाजा भी न होगा। जी हाँ…सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक वीडियो वायरल जिसमें वो सेल्फी लेने की कोशिश कर रही एक युवती को डांटते हुए नजर आ रही हैं। वह यह यह भी कह रही हैं की ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये, क्या है।
रानू मंडल का ये वीडियो देख कर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अब रानू मंडल पर अहंकार आ गया है। रानू मंडल अपनी पुरानी हैसियत भूल गई हैं। बता दें कि – सेल्फी लेने वाली युवती पर भड़कने वाले यह वही रानू मंडल हैं, जो कभी कोलकाता के स्टेशनों पर भीख माँगा करती थी। रानू मंडल भीख मांगने के बाद थककर प्लेटफॉर्म पर बैठी थी, इस दौरान लता मंगेशकर का गाना प्यार का नगमा गाने लगी। तभी किसी ने इस गाने को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया।
सोशल मीडिया पर रानू मंडल का वीडियो आने के बाद काफी वायरल हो गया। उसके बाद सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को गाने का मौक़ा दिया। तबसे रानू मंडल स्टार बन गई और अपनी पुरानी औकात बहुत काम दिनों में भुला बैठी।